21 March 2025
महापौर मंजूषा भगत ने कहा…नगर स्वच्छ बनाए रखने एवं सर्वेक्षण में पुनः अपने श्रेणी में प्रथम स्थान पर लाने सभी की सहभागिता की जरूरत….सभापति एवं निगम आयुक्त के साथ लिया स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारीयों का जायजा
अपील निरीक्षण राज्य

महापौर मंजूषा भगत ने कहा…नगर स्वच्छ बनाए रखने एवं सर्वेक्षण में पुनः अपने श्रेणी में प्रथम स्थान पर लाने सभी की सहभागिता की जरूरत….सभापति एवं निगम आयुक्त के साथ लिया स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारीयों का जायजा

Sarguja express 

अम्बिकापुर। रविवार को महापौर, सभापति एवं आयुक्त नगर निगम अंबिकापुर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु नगर में तैयारियों का जायजा लेने प्रातः भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम कंपनी बाजार में सफाई कार्य का निरीक्षण के साथ सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है, कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा में निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शौचालय के नियमित रखरखाव, दिव्यांग सीट सहित सर्वेक्षण के मापदंड अनुरूप नगर के सभी सार्वजनिक शौचालय में व्यवस्था सुदृण करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात एस एल आर एम केंद्र का अवलोकन किया गया। वर्तमान में 8 केंद्रों में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य को गुणवत्ता युक्त कराने एवं सर्वेक्षण के पूर्व समस्त व्यवस्था मापदंड अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महापौर एवं सभापति द्वारा स्वच्छता दीदियों से कार्य के संबंध में बात की गई, स्वच्छता दीदियों के नियमित स्वास्थ्य जांच, सुरक्षा सामग्री मास्क जूता ग्लव्स आदि पर्याप्त मात्रा में नियमित रूप से उपलब्ध करने की निर्देश दिए गए। साथ ही दीदियों द्वारा बताया गया कि वार्ड में कई परिवार जिसमें अधिकतर किरायेदार हैं जो मिक्स कचरा देते है, गीला सूखा अलग नहीं कर के देते जिससे दीदियों को वार्ड में सेग्रीगेशन करना पड़ता है।कलेक्शन में बहुत समय लग जाता है। एवं यूजर चार्ज की बकाया राशि भी किरायदारों की ज्यादा है।महापौर एवं सभापति द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने एवं सर्वेक्षण में पुनः अपने श्रेणी में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सभी की सहभागिता की जरूरत है। सभी अपने घरों संस्थानों में दो डस्टबिन रखें, गीला सूखा हानिकारक और सेनेटरी कचरा अलग अलग ही देवे, तथा यूजर चार्ज का नियमित भुगतान करे, आयुक्त नगर निगम द्वारा निकाय क्षेत्र के समस्त सार्वजनिक शौचालय, एस एल आर एम केंद्र मरम्मत कार्य को गुणवत्ता युक्त समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु अभियंताओं को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षद श्रीमती श्वेता गुप्ता, मनोज कंसारी, जितेंद्र सोनी, श्रीमती सुमन कंसारी,श्रीमती प्रियंका गुप्ता, शशिकांत जायसवाल, दीपक यादव, रविकांत उरांव, राहुल त्रिपाठी,श्रीमती मधु चौदहा,श्रीमती नीलम रजवाड़े,श्रीमती प्रियंका चौबे, विकास गुप्ता सहित कार्यपालन अभियन्ता नगर निगम, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *