17 September 2024
मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अमानवीय घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकाली,
राज्य विरोध

मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अमानवीय घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकाली,

सीतापुर -देश के मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अमानवीय घटना के विरोध में क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज द्वारा नगर मे रैली निकाल कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया एवं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कि ।इस हेतु उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एस, डी, एम को ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर सुशील सिंह मरावी,सेत कुमार बड़ा, शिवभरोष बेक,श्रीमती शांति एक्का,अनिल निराला, वीरेंद्र टोप्पो,सुनील बखला,कृष्ण कुमार सिंह,चुंठू खलखो,लखन सिदार,सुलेमान कुजूर,श्रीमती हरावती लकड़ा,मानसिंह ध्रुवे, रमेश बड़ा,राजेश मिंज,अनमोल लकड़ा,श्रीमती सुशीला तिग्गा,शिवमंगल किंडो, सुरेश तिर्की, सहित काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के महिला एवं पुरुष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *