धौरपुर… स्थानीय पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सपड़ा के सरईपानी से पहाड़ी कोरवाओ को लेकर सूरजपुर जा रही स्कूल बस के पलट जाने से इसमें सवार 15 ब्यक्ति घायल हो गए। चार ब्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरज पुर में केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के कार्यक्रम में सामिल होने ग्राम सपड़ा के भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सरईपानी से स्कूल बस में पहाड़ी कोरवा परिवार से लगभग 30 लोगों को बैठा कर ले जा रहे थे। बस ग्राम भेड़िया के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें 15 ब्यक्ति घायल हुए, जिन्हें सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र धौरपुर लाकर भर्ती किया गया। घायल रमेश पिता रिझन उम्र 35 वर्ष,बुल्लू पिता सुदामा 30 वर्ष, रीझन पिता बंसी 60 वर्ष,लूटन 25 वर्ष,रेनू पिता झिरगा 60 वर्ष,पुर्रे पिता ठूठलु 60 वर्ष,फागु पिता बिसना 50 वर्ष , तथा दिलीप 21 वर्ष, मोहर साय21 वर्ष ,कैलास 50 वर्ष जाती नागेसिया ग्राम सपड़ा घायल है, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी कर दिया है। वहीं रैकु पिता नट्टू उम्र 55 वर्ष,एतवा पिता कूदन 70 वर्ष,बृजलाल पिता लूरका 35 वर्ष,लूरका पिता मंगरु 35वर्ष की हालत को देखते हुए भर्ती रखा गया है।
घायलों को देखने पहुँचे जनपद सदस्य विक्रम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की जहाँ पर मोटरसायकल से जाना मुश्किल होता है वहाँ बस ले जाकर और ठूस कर आदमी भरना कहाँ तक सही है कार्यक्रम सूरजपुर में था यहाँ से आदमी ले जाना सही नहीं है।
स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि ज्यादा लोड होने से बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। धौरपुर थाने में अपराध क्रमांक 41 धारा 279,337 कायम कर व बस को जप्त कर लिया है।