उदयपुर – सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत दो हाथियों का दल विगत तीन दिनों से करम कठरा के जंगल में विचरण कर रहा है जिसका निगरानी गस्त कर रहे फॉरेस्ट टीम के द्वारा रात्रि 10:00 बजे हनुमान मंदिर लक्ष्मणगढ़ चौक से जंगल के रास्ते पार हो रहे अल्टो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 0726 को रोकने की कोशिश की गई परंतु उक्त वाहन चालक ने तेज रफ्तार से वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग रहा था, वन विभाग की टीम के द्वारा दौड़ा कर कटिंदा में पकड़ लिया गया जिसमें वाहन चालक सुनील दास आ.आलम साय पनिका ग्राम बेलदगी थाना तहसील लखनपुर को पकड़कर वन चौकी उदयपुर लाया गया। उक्त वाहन में सात नग साल लकड़ी का चिरान 0.155 घन मीटर बरामद किया गया ।
वहीं दूसरी ओर रात्रि 1:30 कुदरबसवार के जंगल से सूचना प्राप्त हुआ की एक टाटा 207 वाहन में 6 नग लठ्ठा लोड किया जा रहा है जैसे ही सूचना प्राप्त हुआ कुदर बसवार सर्किल प्रभारी रामबिलास सिंह, उदयपुर सर्किल प्रभारी चंद्रभान सिंह और टीम के द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दिया गया जहां एक टाटा पिकअप 207 वाहन में बोंगी लोड किया जा रहा था जैसे ही वन विभाग की टीम पहुंची अज्ञात लकड़ी तस्करों ने वहां लकड़ी छोड़कर फरार हो गए जहां मौके से एक पिकप वाहन क्रमांक यूपी 64बीटी 3373 जिसमे एक नग 0.221 घन मीटर तथा जमीन पर पड़े 5 नग और मोटरसाइकिल मौके पर बरामद कर वन चौकी उदयपुर लाकर कार्यवाही की गई ।
समस्त कार्यवाही में सीएफओ रामविलास सिंह, शशिकांत सिंह , गिरीश बहादुर सिंह चंद्रभान सिंह बीएफओ राजेश राजवाड़े रेलूस खेश संतोष सिंह बसंत सिंह बुधसाय राजवाड़े आर्मो कुमार सक्रिय रहे।