30 October 2024
बिजली खम्भो में दौड़ रहा करेंट,हादसे की संभावना
राज्य हादसा

बिजली खम्भो में दौड़ रहा करेंट,हादसे की संभावना

 बिश्रामपुर /  एनएच 43 में सड़क निर्माण के समय कराए गए विद्युत पोल शिफ्टिंग के बाद सीएसईबी द्वारा लगाए गए लोहे के विद्युत पोल में बारिश के दिनों में करेंट दौड़ने से लोगो की चिंताएं बढ़ गई है।सबसे बड़ी मुसीबत घरों के सामने लगे  लोहे के पोल है जहाँ आए दिन लोगो को करेंट का झटका लग रहा है।गत वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के समीप लगे विद्युत पोल की चपेट में आकर मवेशी की मौत हो गई थी।वर्तमान में भी बारिश शुरू होते लोहे के खम्भो में करेंट दौड़ने लगे है ताजा मामला रेलवे स्टेशन के समीप डॉक्टर सरुता के क्लिनिक के सामने का है जहाँ स्थित विद्युत पोल में कल अचानक करेंट दौड़ने से मवेशी सहित कई लोगो को करेंट का जोरदार झटका लगा है जिसके बाद से लोग भयभीत है ऐसी घटना और कई जगहों पर सामने आने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *