अंबिकापुर। सौतेले बच्चों के द्वारा पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कांति प्रकाश पुर का है।
जानकारी के अनुसार कांति प्रकाश पुर घोमपारा निवासी
कल्लू बखला, पिता स्व दुहन बाखला 48 वर्ष
के दामाद रामबृक्ष ने बताया कि मृतक कल्लू बखला दो शादी किया था,पहली पत्नी की मौत हो चुकी है जिससे दो बच्चे है ,पहली पत्नी की मौत के बाद कल्लू बखला ने तीन बच्चो की माँ से दूसरी शादी की। 24 जुलाई की सुबह सौतेले दो बच्चो ने धारधार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी।