अम्बिकापुर।शहर के अग्रसेन चौक पुराना बस स्टैंड के पास कुएं में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी का माहौल व्याप्त गया है, शहर के मेन रोड से लगे एक खुले कुएं में एक युवती और एक युवक का शव मिला है। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन चौक पुराना बस स्टैंड के पास सड़क से लगे एक खुले कुएं में शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली, इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ।
शव को कुएं से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था ।फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी प्रारंभिक चरण है शव की पहचान होने के बाद ही या स्पष्ट हो पाएगा। आखिर इन दोनों ने कुएं में आत्महत्या किया है या फिर कुछ और बात है फिलहाल पुलिस शव को निकाल लिया है। दोनों शव की शिनाख्त की जा रही है मौके पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला शहीद पुलिस का अमला मौजूद था।