15 January 2025
फ्लैशमॉब एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक…..बच्चे सिर्फ संदेशवाहक, मतदान दिवस पर वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी.. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु दिलाई शपथ
आयोजन चुनाव राज्य

फ्लैशमॉब एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक…..बच्चे सिर्फ संदेशवाहक, मतदान दिवस पर वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी.. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु दिलाई शपथ

अम्बिकापुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप सरगुजा टीम द्वारा शुक्रवार को शहरी मतदाताओं को जागरूक करने अम्बिकापुर के घड़ी चौक में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा फ्लैशमॉब में मतदाता जागरूकता से जुड़े गीतों सहित हाय रे सरगुजा नाचे जैसे गीतों में सुंदर नृत्य करते हुए लोगों को मतदान जरूर करने की अपील की। इसके साथ ही आमजनों तथा अधिकारी कर्मचारियों ने भी फ्लैशमॉब में हिस्सा लेकर लोगों को भयमुक्त और लोभरहित मतदान के प्रति जागरूक किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने इस दौरान कहा कि स्वीप के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, इसमें सभी बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये भविष्य के मतदाता हैं। अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस में सभी को मतदान करने जरूर प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं को कहा बच्चे केवल संदेशवाहक का कार्य कर सकते हैं, मतदान दिवस पर मतदान केंद्र में जाकर मत का प्रयोग कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर तथा निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *