3 January 2025
फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर मणिपुर थाने के सब इंस्पेक्टर ने पैसे भी लिए और कर दी आबकारी एक्ट की कार्यवाही …पीड़ित किसान के पुत्र ने एएसपी से की शिकायत
आरोप क्राइम राज्य शिकायत

फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर मणिपुर थाने के सब इंस्पेक्टर ने पैसे भी लिए और कर दी आबकारी एक्ट की कार्यवाही …पीड़ित किसान के पुत्र ने एएसपी से की शिकायत

अम्बिकापुर।सरगुजा जिले का मणिपुर थाना इन दिनों सुर्खियो में है, यूं तो मणिपुर थाना हमेशा से ही विवादों में घिरा रहता है ऐसे में एक बार फिर एक किसान के बेटे को फर्जी मामले में फंसाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मणिपुर थाना क्षेत्र के झूमरपारा में रहने वाले सूर्य प्रकाश सिंह बीते बुधवार को अपने घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मणिपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर खुटिया उसके घर में अचानक पहुंचे और पीड़ित सहित पिता को भी अपने गाड़ी में बिठा लिया।आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद पिता को गाड़ी से उतार दिया।इसके बाद पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह को अपने गाड़ी में ही मणिपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कई घंटे तक घूमाते रहे। साथ ही सब इंस्पेक्टर द्वारा पीड़ित सूर्य प्रकाश सिंह से आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं करने के एवज में चार हजार रुपए भी ले लिए, लेकिन पीड़ित प्रकाश सिंह के विरुद्ध सब इंस्पेक्टर द्वारा शराब नहीं पाए जाने के बावजूद आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। लिहाजा पीड़ित अपने पिता के साथ आज पुलिस के आला अधिकारी के पास पहुंच अपनी आपबीती बताई।

इधर पीड़ित सूर्य प्रकाश सिंह के लिखित शिकायत पर एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने इस मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *