मैनपाट के स्थानीय युवाओं द्वारा पर्यटन स्थल टाइगर पॉइंट में चलाया गया स्वच्छता अभियान
अम्बिकापुर।मैनपाट यूथ टीम की ओर से रविवार को मैनपाट के रमणीक स्थल टाइगर प्वाइंट में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सफाई अभियान चलाया गया। पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो दीपांशु ने इस मुहिम की शुरुआत करते हुए मैनपाट यूथ टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नर्मदापुर के शिक्षक कमलेश सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट मनोरम एवं ऐतिहासिक स्थल है इसको साफ-सुथरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आते हैं, पिकनिक मनाते हैं और खाने-पीने के खाली रैपर, बोतलें व कूड़ा-करकट छोड़ जाते हैं। पर्यावरण को गंदगी से भर देते हैं।
रविवार को भी लगभाग 10 बड़े बैग भरकर कूड़ा और सैकड़ों प्लास्टिक व कांच की बोतलें इकठ्ठा कर सफाई की गई। स्वच्छता का संदेश देने के साथ साफ- सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। यूथ टीम का नेतृत्व कर रहे कमलेश यादव और विशाल सिंह ने कहा कि यह अभियान प्रति सप्ताह मैनपाट के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य मैनपाट जो हमारी जन्मभूमि है उसके अस्तित्व को बचाए रखना है।
मैनपाट यूथ टीम की ओर से राकेश यादव हिमांशु राजेश सुनील साहू तथा उन स्वयंसेवकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई