13 December 2024
प्रसव पीड़ा से ज्यादा सिस्टम का दर्द….कब तक सरगुजा में खाट और झेलगी के सहारे चलता रहेगा यह सफर
राज्य विडम्बना स्वास्थ

प्रसव पीड़ा से ज्यादा सिस्टम का दर्द….कब तक सरगुजा में खाट और झेलगी के सहारे चलता रहेगा यह सफर

अंबिकापुर। आज ही सरगुजा के कई क्षेत्र में सड़क नही होने से गंभीर मरीजों को खाट पर ढोकर अस्पताल ले जाने ग्रामीण मजबूर हैं। गर्भवती महिला को खाट में ढोकर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कई विडंबनाओं से भरा यह विडियो

ग्राम रनपुर कला का है। सरगुजा के कई क्षेत्रों में लगातार इस प्रकार की तस्वीरें सिस्टम के दर्द को बयां करती है। आखिर सरगुजा के कई क्षेत्रों से खाट और झेलगी के सहारे अस्पताल तक या फिर एंबुलेंस तक पहुंचने का यह दर्द कब तक चलता रहेगा।
जानकारी के अनुसार सरगुजा के ग्राम रनपुर कला में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 को फोन किया गया था। सड़क नही होने पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डायल 112 रुका था। परिजनों ने डेढ़ किलोमीटर खाट में ढोकर गर्ववती महिला को 112 तक पहुंचाया। इसके बाद प्रसव पीड़ित महिला को स्वास्थ लाभ मिलना शुरु हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *