बतौली।सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा में एक हफ्ता पूर्व युवक ने घर में घुसकर 22 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया तब से आरोपी युवक फरार चल रहा था।जिसे बतौली थाना प्रभारी संजयनाथ तिवारी दवारा उच अधिकारीयों के मार्ग दर्सन में आरोपी को पकड़ कर धारा 307 के तहत जेल भेज दिया जिससे पीडि़ता के परिवार जन भी राहत की सांस ली।
गौर तलब है आरोपी सुवार पारा निवासी विनोद कोरवा उर्फ गोलु उम्र 19 वर्ष सनकी व शराबी किस्म का था जो हमेशा गाँव के ही 22 वर्षीय युवती संतोषी कोरवा को मोबाइल में बात करने का दबाव डालता था जो लड़की को पसंद नहीं था जिससे नाराज युवक पहले भी युवती को छड़ से मारने दौड़या था जिससे युवती बाल-बाल बच गई और युवक को परिजन जेल भिजवा दिए थे।
तब से सनकी युवक युवती को लेकर और नाराज था और जेल से छूटते ही लड़की के घर पहुंच कर चाकू से हमला कर लड़की को घायल कर दिया। जिसके गंभीर अवस्था पर युवती जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और आरोपी फरार चल रहा था। जिसे बतौली पुलिस की तत्परता से कार्य करते हुए अंबिकापुर के नावागढ़ से अपने गिरफ्त में लेते हुए युवक को जेल भेज दिया।