27 December 2024
पूर्व पार्षद व पूर्व एमआईसी सदस्य विजय सोनी ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अम्बिकापुर विधानसभा सीट से टिकट हेतु किया आवेदन…मची हलचल… लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने से जमीनी पकड़ भी है मजबूत
राजनीति राज्य

पूर्व पार्षद व पूर्व एमआईसी सदस्य विजय सोनी ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अम्बिकापुर विधानसभा सीट से टिकट हेतु किया आवेदन…मची हलचल… लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने से जमीनी पकड़ भी है मजबूत

अंबिकापुर। पूर्व पार्षद व नगर निगम के पूर्व एम आई सी सदस्य विजय सोनी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अंबिकापुर विधानसभा सीट से टिकट हेतु आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय सोनी के द्वारा अंबिकापुर विधानसभा सीट से टिकट हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जाने के बाद से हलचल तेज हो चुकी है। बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय विजय सोनी नगर निगम में पार्षद रहते हुए एमआईसी सदस्य भी रह चुके हैं। इसके साथ-साथ मां महामाया सेवा समिति के अध्यक्ष रहते हुए हुए लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्यों से उनकी जमीनी पकड़ भी काफी है। आवेदन देते दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री व एल्डरमैन संजीव मंदिलवार सहित अन्य मौजूद थे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस में दावेदारों  की लंबी कतार है। एकमात्र अनारक्षित सीट अम्बिकापुर से लगभग 100 दावेदारों ने टिकट के लिए अर्जी लगाई। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से दावेदारों आवेदन देने कहा था। अंतिम दिन तक हाईप्रोफाइल अम्बिकापुर सीट से वर्तमान विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित करीब 100 लोगो ने आवेदन जमा किया। जिला कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन में आवेदन करने वालो की भारी भीड़ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *