30 October 2024
पहाड़ पारा में लंबे समय से चल रहा था ऐसा गोरखधंधा… पुलिस की दबिश से मिली कामयाबी 
कार्रवाई क्राइम राज्य

पहाड़ पारा में लंबे समय से चल रहा था ऐसा गोरखधंधा… पुलिस की दबिश से मिली कामयाबी 

धौरपुर/ आचार संहिता लगने के बाद से एस पी सरगुजा ने पुलिस में कसावट लाते हुए अवैध नशीली पदार्थ बेचने वालों पर अभियान चला कर नकेल कसना जारी है।

इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर धौरपुर पुलिस ने चितरपुर पहाड़ पारा में दबिस देकर अर्जुन नागेश पिता धनपत नागेश उम्र 35 वर्षके पास से 40 लीटर महुआ शराब पकड़ने में कामयाब रही। बताया जा रहा है कि अर्जुन महुआ शराब की बिक्री काफी दिनों से कर रहा था।1 अप्रैल को मुख़बिर की सूचना मिलते ही एएसआई रामधनी ,देवनारायण यादव , अपने स्टाफ के साथ पहाड़ पारा जा कर पकड़ने में कामयाब रहे।
अर्जुन को थाने लाकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायालय चालान कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *