26 December 2024
निगम क्षेत्र के इस वार्ड में पानी की सप्लाई बंद… भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान वार्ड वासी पार्षद के साथ पहुंचे नगर निगम… जमीन पर बैठकर की नारेबाजी… व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़े आंदोलन की चेतावनी
मांग मौसम राज्य विरोध समस्या

निगम क्षेत्र के इस वार्ड में पानी की सप्लाई बंद… भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान वार्ड वासी पार्षद के साथ पहुंचे नगर निगम… जमीन पर बैठकर की नारेबाजी… व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़े आंदोलन की चेतावनी

अम्बिकापुर।झुलसा देने वाली भीषण गर्मी के बीच बीते चार माह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे वार्ड वासियो का गुस्सा आज फूट पड़ा है,जहां वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद सतीश बारी ‌ के साथ वार्ड वासियो ने निगम कमिश्नर कार्यलय पहुच कर जमीन पर बैठकर नारेबाजी करते हुए पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग करते हुए आने वाले दिनों में आंदोलन करने की चेतावनी दी है,

दरअसल नगर निगम अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले शाहिद वीर नारायण वार्ड नं22 के वार्ड वासी आज वार्ड के पार्षद के साथ निगम कार्यालय पहुंच कर वार्ड में हो रही पानी की समस्या के साथ खस्ताहाल सड़क को लेकर प्रदर्शन किया है,वार्ड वासियों ने बताया कि झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी में वार्ड के लोगो को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है,जिससे वार्ड वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है,आलम यह है कि वार्ड में लगे हैंडपंप से भी गंदा पानी निकल रहा है,जिसे वार्ड वासी छान कर पीने को मजबूर है,वार्ड नं 22 के मंगरढोंढा, शिकारीरोड ,घुटरापारा में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है,वही वार्ड वासियो ने बताया कि निगम द्वारा बिना पानी दिये ही पानी का बिल थमाया जा रहा है।

अम्बिकापुर नगर निगम की जनता को 24 घण्टे पानी उपलब्ध हो सके जिसको लेकर 100 करोड़ रुपये की लागत से अमृत मिशन योजना की सुरुवात की थी जिसका काम भी पूरा हो चुका है मगर एक अरब की लागत लगने के बाद भी लोगो को इस योजना का लाभ नही मिल रहा है,आलम यह है कि अब लोग इस गर्मी में बूंद बूंद पानी को भी तरस रहे है,वार्ड में पानी और खस्ता हाल सड़क को लेकर पार्षद व वार्ड वासियो ने निगम आयुक्त से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया है,तो वही निगम आयुक्त ने वार्ड की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *