15 January 2025
नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो ने पत्रकारों से टटोली क्षेत्र की नब्ज़
पत्रकार वार्ता राज्य

नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो ने पत्रकारों से टटोली क्षेत्र की नब्ज़

बतौली।सीतापुर विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक ने अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक से पूर्व क्षेत्र के पत्रकारों से सौजन्य भेंट कर सीतापुर विधानसभा में व्याप्त परेशानियों के विषय मे जानकारी ली।पत्रकारों से चर्चा के उपरांत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही नेतृत्व में अनुविभाग के अधिकारियों से बैठक के लिए चले गए।

रामकुमार टोप्पो के पत्रकारों से चर्चा को क्षेत्र की राजनैतिक,सामाजिक स्थिति जानकर बड़े निर्णय लेने के लिए होम वर्क के तौर पर देखा जा रहा है।
पत्रकारों ने बतौली में कृषि विभाग द्वारा कागजों में बनाये गए चेकडेम,बिलासपुर बतौली में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में घोटाला,बेलकोटा स्थित वेयर हाउस की घटिया निर्माण,बिलासपुर में कागजों में बनाये गए गोठान, रीपा के अंतर्गत 2 करोड़ से निर्मित इंडस्ट्रियल पार्क में घोटाला,स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की जानकारी दी।साथ ही बतौली के सभी गांव में शराब बिक्री कर रहे कोचियों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही।
सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की पदस्थापना,स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए विशेष प्रयास पर बल दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने के लिए औचक निरीक्षण करने आमंत्रित किया गया।पत्रकार अनिल उपाध्याय ने कहा कि सीतापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल सेंटर बना दिया गया है।छोटी छोटी बिमारियों पर भी अम्बिकापुर रेफर कर दिया जाता है।सभी पत्रकारों ने नगर पंचायत सीतापुर में फायर ब्रिगेड की आवश्यकता पर बल दिया।

पत्रकारों में अनिल उपाध्याय,मुकेश गुप्ता,रूपेश गुप्ता,कुंजबिहारी गुप्ता,प्रशांत खेमरिया,आशीष कुमार गुप्ता,प्रदीप मिश्रा, मो हदीस के साथ अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *