Sarguja express
उदयपुर। उदयपुर थाना से लगे 500 मीटर से दूर बिशुनपुर के समीप एनएच 130 पर बस चालक की लापरवाही ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, घटना से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मर्ग कायम कर, जांच में जुटी है।
अंबिकापुर बिलासपुर हाईवे नेशनल मार्ग में माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीई 7423 की चालक दिलीप कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 34 वर्ष ने बिलासपुर से एक ट्रक मछली लोड कर अंबिकापुर जा रहे दौरान बिशुनपुर के पास सोमवार की रात करीब 4:15 बजे डीजल खत्म होने पर गाड़ी रुक गई। ट्रक चालक केबिन खोलकर चालू करने के लिए पंप मार रहा था। इस दौरान रायपुर से तेज रफ्तार अंबिकापुर की ओर जा रही नवीन बस क्रमांक सीजी 04 एमजे 5713 की चालक खड़े ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि एक ओर ट्रक की बॉडी उखड़ गई वहीं चालक केबिन से नीचे गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। घटना से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक की साथी पंकज धीवर खुद कूदकर जान बचाई।
बस की रफ्तार इतनी थी कि ठोकर मारकर करीब 100 मीटर दूर जाकर रुक सकी। घटना अंजाम के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पहुंची और बस यात्रियों को सुरक्षित पीछे से आ रही नवीन बस में शिफ्ट करवारकर अंबिकापुर भेजा। दुर्घटना से हुई मौत के बाद डेडबॉडी सीएचसी उदयपुर पीएम करवाया जा रहा है। बस की ठोकर से ट्रक सड़क से 20 मीटर दूर नीचे पहुंच आधा पलट गया और ट्रक में रेहू, पंगास, कतला जैसी लाखों की मछली में कुछ नुकसान हो गई। बीते एक सप्ताह में इस जगह दूसरी घटना है। आसपास रहवासी लगातार घटना से सहमे हुए हैं।
सूचना पर ट्रक चालक दिलीप कुमार यादव की मौत के बाद परिजन उदयपुर थाने पहुंच बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं ट्रक चालक के अन्य साथी भी घटना से चोटिल हुआ है।
थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया हादसा से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, पीएम करवा रहे हैं। बस को थाने में खड़ी करवाएं हैं। मामले में एफआईआर दर्ज के बाद बस चालक को अरेस्ट किया जायेगा।