Sarguja express …
अम्बिकापुर।तेज डायग्नोस्टिक एवं माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल में माह के पाँचवा रविवार दिनॉक 29 दिसम्बर 2024, को निम्न विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगें। प्रदेश के सुप्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ अभिजीत कुमार कोहाट एमडी डीएम न्यूरोलॉजिस्ट,छ.ग. के विख्यात चेस्टफिजिशियन / छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ…. डॉ. रोशन वर्मा एमडी टीवी व रेस्पिरेट्री डिजीज,छ.ग. के सुप्रसिद्ध ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अमित शुक्ला एमबीबीएस न्यूरोलॉजी,छ.ग. के विख्यात पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूण अयर एमबीबीएस एमडी डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी स्थान डॉक्टर्स हाउस सरगजा
संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु एवं परामर्श के लिए तेज डायग्नोस्टिक सेंटर एवं माता राजरानी मेमोरियल हॉस्पिटल, जोड़ा तालाब के सामने बाबूपारा अम्बिकापुर में उपलब्ध रहेंगें।
संपर्क नं. 8224007799, 8224007755, 07774666999, 07774222999, 9826183780…।