रामानुजगंज। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह बात चरितार्थ हुई 9 वर्षीय अविराज गुप्ता पर जब छज्जा गिरा तो सब हक्के-बक्के रह गए। अभिराज अपने दुकान के बाहर खेल रहा था इसी दौरान कई क्विंटल वजनी छज्जा गिरा जो उसके शरीर में टच करते हुए जमीन पर गिरा देखने वालों की सांस रुक गई सभी को लगा कि अविराज के ऊपर ही छज्जा गिर गया अभिराज भी अचेत हो गया था। परंतु कुछ मिनट बाद पता चला कि अविराज को सिर्फ मामूली खरोच आई थी।
कांग्रेस नेता विकास गुप्ता, विक्की के भतीजे एवं जितेंद्र गुप्ता के सुपुत्र अविराज गुप्ता अपने दुकान के बाहर खेल रहा था इसी दौरान दोपहर में दो तल्ला मकान का छज्जा अचानक भरा भरा के गिर गया जो अभिराज के पीठ को टच करते हुए गिरा देखने वाले को लगा कि अभिराज के ऊपर ही छज्जा गिर गया मुख्य बाजार में पूरा सन्नाटा पसर गया घर वाले रोने लगे अभिराज भी कुछ देर के लिए अचेत हो गया था जब उसे उठाकर लाया गया तो सिर्फ मामूली खरोच ही लगी।