मो.हदीस
सीतापुर – शहर के बीच स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का गत रात्रि 8 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सेंगर, बीआरसी श्री सिंह व उनके टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ,जहां छात्रावास अधीक्षक नदारत थे, वहां का चपरासी भी 7 बजे के बाद आया था, वही छात्रावास के कुल 45 बच्चों में से 27 बच्चे ही छात्रावास में उपस्थित मिले जो ठंड से ठिठुर रहे थे ।
विडंबना है कि छात्रावास में कम्बल उपलब्ध होने के बाद भी बच्चों को कंबल वितरित नहीं किया गया था। जिसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पेटी से निकलवाकर तत्काल बच्चों को वितरित कराया गया। निरीक्षण के दौरान व्याप्त अव्यवस्था के साथ चारों ओर गन्दगी का अम्बार था ,कहीं भी साफ सफाई नहीं था,इसी बीच छात्र अपनी भविष्य गढने को मजबूर थे। अधिकारी जब बच्चों से व्यवस्था के बारे मे पूछें तो छात्रों ने बताया कि 1 दिन के अंतर पर नाश्ता के रूप मे पोहा दिया जाता है वो भी अत्यंत घटिया स्तर का होता है। उन्होंने आगे बताया कि छात्रावास अधीक्षक राजन टोप्पो केवल 10 से 15 मिनट के लिए शाम को आते हैं इसके बाद गायब हो जाते हैं। वे छात्रावास में नहीं रहते जिस यहाँ कि व्यवस्था चरमरा गयी है । इस मामले मे अधिकारियो ने छात्रावास अधीक्षक राजन टोप्पो को फटकार लगाते हुए छात्रावास में पूरे समय रहने व 2 दिवस के भीतर पूरी व्यवस्था ठीक करने के कड़ा निर्देश दिया ।