उदयपुर ।दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत सलबा के प्राथमिक शाला प्रांगण में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान जी के शहादत दिवस पर शैला नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता जगेश्वर सिंह उर्रे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय जयनाथ सिंह केराम एवं विशिष्ट अतिथि बालसाय कोर्राम जी रहे ।
166वॉ शहादत दिवस के अवसर जल जंगल जमीन और संगठनात्मक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए मुट्ठी बांध के शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान जी एवं दादा हीरा सिंह मरकाम तथा प्रकृति शक्ति बुढा़देव जी को साक्षी मानकर संकल्प लिए।
इस अवसर पर पारम्परिक वेशभूषा के साथ सामुहिक नृत्य ग्राम तोलगा एवं ग्राम डोंई के नर्तक दलों ने प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवल सिंह वरकड़े विजय सिंह कोर्राम गनेश्वर सिंह टेकाम रामजीत आरमोर श्रवण सिंह वरकड़े मनोहर सिंह उईके सुखनंदन सिंह पोर्ते ठाकुर मरकाम तेजूराम पोर्ते प्यारे लाल सिंदराम आलेख शाह मराबी सुमनबाई टेकाम सुन्दरी टेकाम विनोद पोर्ते आदेश कुसरो कपील सिंह आरमोर जीवबंधन सोनवानी शिवशंकर यादव सुरेश सिंह सरूता मोहर साय कोर्राम महेश उर्रे देवलोचन उईके बोधराम मराबी एवं सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।