27 December 2024
चिकित्सकों के शुद्ध लेख व आंगन सजाओ प्रतियोगिता का वसुधा ने किया पुरस्कार वितरण
आयोजन कला राज्य

चिकित्सकों के शुद्ध लेख व आंगन सजाओ प्रतियोगिता का वसुधा ने किया पुरस्कार वितरण

अम्बिकापुर।वसुधा महिला मंच द्वारा वर्ष भर विभिन्न आयोजन किये जाते है, जिसका पुरस्कार वितरण अलंकार ग्रीन्स में डाक्टर मंजू शर्मा के आतिथ्य में और संरक्षिका डाक्टर पुष्पा सोनी , श्रीमती सन्तोस पांडे, श्रीमती जया तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, , वसुधा सयोजिक वन्दना दत्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे, वर्ष भर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी।

चिकित्सको के लिये शुद्ध लेख प्रतियोगीतां में प्रथम स्थान प्राप्त डाक्टर योगेंद्र सिह गहरवार ने कविता प्रस्तुत कर वसुधा के आयोजन की प्रशंसा की, प्रथम पुरस्कार डाक्टर अहमद फराश, द्वितीय डाक्टर अभिजीत जैन, डाकटर दिब्या रानी , विशेष पुरस्कार डाक्टर चेतना जैन, डाक्टर रुचिका गर्ग को प्राप्त हुआ।
आंगन सजाओ प्रतियोगीतां में विभिन्न शीर्षक पर रंगोली बनाई गई थी, जिसमे, कलात्मक रंगोली में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ब्रम्हाकुमारी केंद्र अम्बिकापुर, द्वितीय, सेवा भारती समूह को प्राप्त हुआ, तृतीय पुरस्कार गार्गी वैष्णव को मिला, रंगोली से संदेश देने में प्रथम रेणु श्रीवास्तव, द्वितीय बानी मुखर्जी, सांत्वना मोना भास्कर को प्राप्त हुआ,
आंगन सजाओ में प्रथम शिवानी देशमुख, द्वितीय रश्मि गुप्ता, एव जूही कश्यप को प्राप्त हुआ, इसी क्रम में अन्य प्रतियोगीतां में मधुमती सिह, प्रथम, जयश्री स्वर्णकार, हिना परवीन , आशा थोराट , तनुश्री मिश्रा प्रथम, रेखा इंगोले ज्योति दिवेदी को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, कार्यक्रम को सफल बनाने में लिलि बसु, वहीदा अहमद , सरिता भाटिया, लीला बंसल, नेहा वर्मा च्यती अग्रवाल, सविता सिह, मिलन शर्मा, हिना रिजबी, श्रद्धा खेरपाण्डे, इला शर्मा, लिलि कहकशा, का योगदान सराहनीय रहा, कार्यक्रम का सफल संचालन तनुश्री मिश्रा ने किया, ब्रम्हकुमारी पार्वती बहन, डाक्टर अभिजीत जैन, डाक्टर दिब्या रानी ने वसुधा के आयोजन की प्रशंसा करते हुवे आगामी वर्ष हेतु सुझाव भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *