अंबिकापुर।गर्मी और उमस के कारण चिकन पॉक्स की बीमारी भी लगातार देखने को मिलने लगी है। खास तौर पर स्कूली बच्चों पर इसका असर दिखने लगा है। चिकनपॉक्स एक वायुजनित बीमारी है जो आसानी से मानव-से-मानव संचरण के माध्यम से फैलती है , आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति की खांसी और छींक के माध्यम से फैलती है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसिद्ध चर्म रोग स्पेशलिस्ट प्रोफेसर डॉक्टर पीके सिन्हा ने कहा कि
आमजन के अंधविश्वास के चलते यह बीमारी मरीजों पर भारी पड़ सकती है। डॉ सिन्हा ने कहा कि मरीज दवाओं के इस्तेमाल से जल्द स्वस्थ हो सकता है। लापरवाही बरतने पर यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। दरअसल, चिकन पॉक्स वायरल बीमारी है। इस बीमारी की चपेट में आने पर बुखार के साथ दाने निकलने शुरू हो जाते हैं। इससे मरीज की हालत खराब हो जाती है।
हालांकि लोगों में इस बीमारी को लेकर अंधविश्वास घर कर गया है। इसके चलते यह बीमारी मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अंधविश्वास के चलते लोग मरीजों को कमरे में बंद कर, उसका झाड़ फूंक शुरू कर देते हैं। इस दौरान दवा देना लोग घातक मानते हैं। जबकि स्वास्थ्य अफसरों का दावा है कि यह बीमारी दवाओं से तेजी से ठीक हो जाती है। डॉ सिन्हा ने कहा कि जिसे भी इस प्रकार के लक्षण हो तत्काल चर्म रोग विशेषज्ञ से मिलें।