13 December 2024
गांजा की बिक्री करने वाले को पकड़ने पुलिस आरक्षक पहुंचा था खरीदार बनकर, झांसे में लेने खुद भी पिया गांजा,मिली थी अधिकारियों की वाहवाही,…डेढ़ साल पुरानी वीडियो हुई आज वायरल.. वीडियो बनाने वाला गांजा विक्रेता जा चुका है जेल
ख़बर जरा हटके राज्य

गांजा की बिक्री करने वाले को पकड़ने पुलिस आरक्षक पहुंचा था खरीदार बनकर, झांसे में लेने खुद भी पिया गांजा,मिली थी अधिकारियों की वाहवाही,…डेढ़ साल पुरानी वीडियो हुई आज वायरल.. वीडियो बनाने वाला गांजा विक्रेता जा चुका है जेल

अंबिकापुर। गांजा विक्रेता को पकड़ने बिना वर्दी के खरीददार बनाकर पहुंचे आरक्षक ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले गांजा विक्रेता को विश्वास में लेने उसके सामने खुद गांजा पीकर आखिरकार उसे जेल की हवा खिलाई थी। आज डेढ़ वर्ष बाद उसे वक्त बनाई गई वीडियो उसी के द्वारा जारी की गई जो तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो लुंड्रा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में बिना वर्दी के आरक्षक के साथ एक वर्दी में नगर सैनिक भी दिखाई दे रहा है जो इस क्षेत्र का बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस के द्वारा लगातार नशे के क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। चुनावी माहौल में अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लोग काफी घबराए हुए हैं। लुंड्रा क्षेत्र में भी पुलिस का अभियान नशे को लेकर जारी है। यह बात सामने आ रही है कि लुंड्रा क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिकोण से अभियान को और तेज कर दिया गया है। अचानक डेढ़ साल पुरानी इस वीडियो को जारी करने वाले की क्या मंशा है यह तो कहा नहीं जा सकता, परंतु वर्तमान जिस तरह से पुलिस के द्वारा नशे के क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है ,संभवत यह वायरल वीडियो को नशे के कारोबारी हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं। वर्तमान में जारी यह वीडियो डेढ़ वर्ष पहले भी सामने आया था। उसे वक्त पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त आरक्षक को बुलाकर फटकार लगाई थी परंतु जब बाद में यह पता चला कि उक्त पुलिस आरक्षक अपने कर्तव्यों को निभाते हुए गांजा तस्कर को झांसे में लेने के लिए यह काम किया और गांजा तस्कर को जेल की हवा खिलाई तो अधिकारियों ने आरक्षक को शाबाशी भी दी थी। उक्त आरक्षक उस वक्त लुंड्रा क्षेत्र मैं पदस्थ था जिसका नाम दीपक पांडे बताया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *