11 September 2025
गणेश विसर्जन के रैली में घुसी कार लोगों को रौंदते हुए निकली,…हादसे में एक बालक की मौत, 8 गम्भीर
आयोजन आस्था राज्य हादसा

गणेश विसर्जन के रैली में घुसी कार लोगों को रौंदते हुए निकली,…हादसे में एक बालक की मौत, 8 गम्भीर

Sarguja express…….

मो,हदीस

,सीतापुर

रविवार शाम गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया जहा एक एक्स यू वी कार चालक ने गणेश विसर्जन करने जा रहे भीड़ में कार घुसा दिया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया।इस हादसे में एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी ,वही 8 लोग घायल हैं , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक हादसा ग्राम पंचायत आमाटोली में उस समय हुआ जब गणेश विसर्जन के लिए रैली जा रही थी। तभी एक एक्स यू वी कार चालक ने तेज एवं अनियंत्रित गति से रैली में कार घुसा दिया औऱ लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी और चीख पुकार मच गया लोग कुछ समझ पाते तब तक कार फरार हो गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है , लोग स्तब्ध है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नसे में धुत था ।इस हादसे में श्रीमती कांटा 40 वर्ष,कल्पना 5 वर्ष, आसना 2 वर्ष, दिव्यांशी 5 वर्ष, अनिता 45 वर्ष, रीतेश 6 वर्ष, आयन 1 वर्ष, सुरजमुनी 24 वर्ष, संध्या 22 वर्ष ,घायल हो गये ,जिन्हें तुरंत सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसमें 6 वर्षीय रितेश को सिर में गम्भीर चोट लगने से हालत नाजुक था ,उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया किन्तु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना के बाद वाहन चालक थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान अमित मरावी के रूप में हुआ है वही वाहन उदित गुप्ता पिता दिनेश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *