27 December 2024
खोला गया स्ट्रांग रूम..पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ सभी श्रेणी के डाक मतपत्रों को मतगणना हेतु मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया
चुनाव राज्य

खोला गया स्ट्रांग रूम..पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ सभी श्रेणी के डाक मतपत्रों को मतगणना हेतु मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया

अम्बिकापुर ।जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम को सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार तथा राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सावधानी के साथ सभी श्रेणी के डाक मतपत्रों को मतगणना हेतु मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया। यहां मतगणना हॉल में डाक मतपत्र पेटी जा चुकी है, जहां डाक मतपत्र की गणना के लिए भी अलग टेबल लगाए गए हैं जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा हेतु 2 टेबल, सीतापुर विधानसभा हेतु 3 टेबल और अम्बिकापुर विधानसभा हेतु 4 टेबल लगाए गए हैं।

मतदान दलों के कर्मियों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान सुविधा केंद्र में मतदान दिवस से पूर्व मतदान कर लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसमें कुल 3838 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 853, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 1907, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 1078 मतदाताओं ने वोटिंग किया है।
जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं में कुल 166 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा से कुल 52, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर से 69, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 45 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है।
01 दिसंबर की स्थिति में जिले में 278 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए। इसमें लुण्ड्रा विधानसभा में 53, अंबिकापुर विधानसभा में 73 और सीतापुर विधानसभा में 152 ईटीपीबी प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *