17 September 2024
‘खेलेगा सरगुजा… बढ़ेगा भारत’ की थीम पर आयोजित मोदी कप फुटबाल टूर्नामेंट में सुंदरगंज व दरिमा के बीच रविवार को होगा खिताबी मुकाबला
आयोजन खेल राज्य

‘खेलेगा सरगुजा… बढ़ेगा भारत’ की थीम पर आयोजित मोदी कप फुटबाल टूर्नामेंट में सुंदरगंज व दरिमा के बीच रविवार को होगा खिताबी मुकाबला

 

अम्बिकापुर।जिला स्तरीय आयोजन मोदी कप फुटबाल टूर्नामेंट 2023 का खिताब मुकाबला रविवार को सुंदर गंज वह दरिमा के बीच होगा। 18 सितंबर से शुरू किया टूर्नामेंट 22 दिनों तक चला।मोदी कप फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और लीग,क्वार्टरफाइनल, सेमिफाइनल मैच मिला कर 28 मैच का आयोजन दरिमा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में किया गया। मोदी कप के आयोजक रोचक गुप्ता, आशुमल गर्ग ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिले भर से खेल प्रेमी पहुंचे और मैच का आनंद लिया,प्रत्येक मैच में आयोजन समिति द्वारा हारे हुए उप विजेता टीम को भी प्रत्येक मैच में अतिथियों द्वारा शील्ड दिया गया एवं प्रत्येक मैच को निर्णायक कमिटी के द्वारा मैच में स्कोरिंग किया गया,
रोचक गुप्ता द्वारा बताया गया की इस टूर्नामेंट का थीम खेलेगा सरगुजा, बढ़ेगा भारत के उद्देश्य के साथ किया जा रहा है ,जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खेलेगा इंडिया ,बढ़ेगा भारत से प्रेरित है।
रविवार की दोपहर 1बजे से टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 51000 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार उपविजेता को 31000 एवं ट्रॉफी पुरस्कार दिया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी अयोजन समिती के आशुमल गर्ग द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *