14 November 2024
कालीघाट में बाइक की आपसी भिंड़त के कारण हुई दुर्घटना में एक छात्र के निधन पर सीएम ने जताया शोक..मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा ,,, शेष दो छात्रों के समुचित इलाज हेतु सरगुजा जिला प्रशासन को किया निर्देशित, 1-1 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा
राज्य हादसा

कालीघाट में बाइक की आपसी भिंड़त के कारण हुई दुर्घटना में एक छात्र के निधन पर सीएम ने जताया शोक..मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा ,,, शेष दो छात्रों के समुचित इलाज हेतु सरगुजा जिला प्रशासन को किया निर्देशित, 1-1 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा

अम्बिकापुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग अंतर्गत कालीघाट क्षेत्र में बाइक की आपसी भिंड़त के कारण हुई दुर्घटना में एक छात्र के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुखद घटना में मृत छात्र एवं आईसीयू में भर्ती छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। शेष दो छात्रों के समुचित इलाज हेतु सरगुजा जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने 1-1 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

कालीघाट क्षेत्र में हुई दुर्घटना के घायल छात्रों के समुचित इलाज हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित मदद


सूरजपुर जिले के अंतर्गत कालीघाट क्षेत्र में मंगलवार को हुई दुर्घटना के घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर लाया गया एवं प्रशासन द्वारा उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अम्बिकापुर ने बताया कि यह दुर्घटना बेहद दुखद है, दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा तत्परता से काम किया गया। घटना उपरांत तत्काल घायलों को नजदीकी जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर लाया गया। जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्रों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि दो बाइक के बीच आपस में भिंड़त होने से दुर्घटना हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा, बच्चों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की गई। घायल बच्चों में से दो बच्चों को रायपुर रिफर कर इलाज हेतु रवाना किया गया है। एक बच्चे की स्थिति ठीक है, जिसे उनके परिजन के द्वारा दूसरे निजी अस्पताल में ले जाया गया है। एक बच्चे की मृत्यु होने पर, नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की गई है। प्रशासन द्वारा मदद का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसमें तीन बच्चे बलरामपुर तथा दो बच्चे सूरजपुर जिले के थे, कुछ बच्चे हॉकी स्टेडियम, पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में अपनी सुविधा से आए थे। कार्यक्रम में आने-जाने हेतु प्रशासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी, वाहन प्रभारी बनाए गए थे, बच्चों के लिए समस्त व्यवस्था की गई थी। जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो। इस दुखद दुर्घटना में प्रशासन द्वारा घायलों एवं परिजनों की मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा ततपरता से कार्य किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *