Sarguja express…..
अंबिकापुर ।सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान, अम्बिकापुर जिला सरगुजा द्वारा जिला अस्पताल अम्बिकापुर में एचआईवी के साथ में जी रहे व्यक्तियों का एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण रखा गया था। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति, जिला नोडलअधिकारी एआरटी सेंटर डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी डॉ. संजय सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डी के शांडिल्य, केयर एंड सपोर्ट सेंटर (विहान) प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अमृत प्रधान एवं संस्था सचिव श्री अनिल मिश्रा एवं अंबिकापुर जिला चिकित्सालय एआरटी केन्द्र परामर्श दाता सतीश कुशवाहा, केयर एंड सपोर्ट सेंटर विहान परियोजना समन्वयक सतीश रंगारी एवं दीपक यादव, श्याम तिग्गा की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
आज के कार्यक्रम में अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय एआरटी केन्द्र पंजीकृत सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर एवं सूरजपुर जिला के एचआईवी के साथ जी रहे संक्रमित सेवार्थी मोजूद थे. आज की ट्रेनिंग सेशन में विहान परियोजना द्वारा केयर एंड सपोर्ट सेंटर एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के लिए क्या काम कर रहे हैं उसके बारे में सविस्तार जानकारी दी गई, जिसमे एआरटी ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दी गई। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ में जो भी शासकीय योजनाओ के बारे में बताया गया। कलंक एवं भेदभाव के बारे बताया गया। एचआईवी एआरटी अधिनियम 2017 के बाबत जानकारी दी गयी। इनकम जनरेशन प्रोग्राम की जानकारी दी गयी। गेम एक्टिविटी ली गयी।