30 October 2024
अब तक ट्रायल रन में चल रही अंबिकापुर दिल्ली ट्रेन से स्पेशल का तमगा हटा…. किराया भी होगा कम
सौगात राज्य

अब तक ट्रायल रन में चल रही अंबिकापुर दिल्ली ट्रेन से स्पेशल का तमगा हटा…. किराया भी होगा कम

विनय पाण्डेय

बिश्रामपुर। अंबिकापुर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 04044 तथा 04043 ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन अब साप्ताहिक रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी l इस आशय का पत्र रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है l इस ट्रेन से ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत बताई जा रही है साथ ही एक भ्रम जो ट्रेन को बंद हो जाने का फैलाया जा रहा था उससे भी लोगों को राहत मिली है l बता दें कि सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के अथक प्रयास से अंबिकापुर दिल्ली ट्रेन की सौगात सरगुजा की जनता को मिली थी ,राज्यमंत्री श्रीमती सिंह लगातार रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क में थी l परिणाम स्वरूप जनहित में सार्थक परिणाम सामने आया l ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से यह गाड़ी अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अब रेगुलर साप्ताहिक यात्री ट्रेन के रूप में संचालित होगी तथा इसके किराए में भी कमी आएगी जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।श्रीमती सिंह के प्रयास से कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर दो सयनयान (स्लीपर) बोगी पूर्व में इसमें जोड़ी गई है, जिससे आम व्यक्ति भी कम पैसे में अपनी यात्रा सुलभ बना रहा है l

अब तक ट्रायल रन में चल रही थी ट्रेन

अंबिकापुर दिल्ली ट्रेन गत वर्ष 14 जुलाई 2022 को अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए स्पेशल के रूप में चलाई गई थी जो की अब तक ट्रायल बेस पर चल रही थी आज इसे साप्ताहिक नियमित ट्रेन के रूप में चलने का आदेश आने से सरगुजा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *