17 September 2024
अंबिकापुर के इस डेथ पॉइंट पर हुआ एक और हादसा, वृद्ध दंपत्ति गंभीर ,मासूम घायल, टैंकर ने मारी स्कूटी को टक्कर
क्राइम राज्य हादसा

अंबिकापुर के इस डेथ पॉइंट पर हुआ एक और हादसा, वृद्ध दंपत्ति गंभीर ,मासूम घायल, टैंकर ने मारी स्कूटी को टक्कर

अंबिकापुर। शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड से गंगापुर जाने वाले मार्ग में सड़क के बीचो बीच जहां कुछ दिन पहले भारी वाहन के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार वृद्ध दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार वृद्ध दंपत्ति जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं स्कूटी में सवार मासूम घायल हो गए। घटना के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद हो गई। लोग टैंकर चालक पर काफी आक्रोशित थे। देखते ही देखते मणिपुर थाना प्रभारी प्रमोद पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल सड़क पर घायल पड़े वृद्ध दंपति को अस्पताल पहुंचाया। घटना कारित करने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि प्रतिक्षा बस स्टैंड से गंगापुर जाने वाला मार्ग काफी खतरनाक है। रिंग रोड में दोनों ओर से तेज रफ्तार भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है ऐसे में सड़क क्रॉस करके दूसरी ओर जाना अक्सर खतरनाक साबित हो रहा है ‌। हाल ही में प्रतिक्षा बस स्टैंड के समीप जहां पर एक व्यक्ति की मौत भारी वाहन के कुचलने से हो गई थी वही सोमवार की देर शाम एक और सड़क दुर्घटना हो गई। गंगापुर की ओर से वृद्ध दंपत्ति स्कूटी में अपनी नातिन को बैठा कर कहीं जा रहे थे। सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मासूम को तो हल्की चोट लगी परंतु वृद्ध दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने अपनी वाहन से ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *